लातेहार
वन पर्यावरण दिवस पर तपा महिला समूह ने किया पौधारोपण


कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और हरित क्षेत्र को बढ़ावा देना था. महिला समूह की सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे इन पौधों की देखभाल नियमित रूप से करेंगी ताकि वे सुरक्षित रूप से बड़े हो सकें. नगर पंचायत के अधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया और इस पहल की सराहना की. महिलाओं के द्वारा स्वच्छ भारत, हरित भारत तथा प्लास्टिक को ना और कपड़े के थैले को हां संबंधी शपथ लिया गया. शहर के विभिन्न चौक चौराहो पर कपड़ा का थेला का वितरण किया गया.
मौके पर समूह की अध्यक्ष अनीता देवी, कोषाध्यक्ष रूपम देवी, सचिव सोनी कुमारी, माधुरी देवी, सुजाता देवी, रेखा देवी, मीतू देवी आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को पर्यावरण की महत्ता, जलवायु परिवर्तन के खतरे और हरित क्षेत्र के लाभों के बारे में भी जानकारी दी गई. पौधारोपण कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की भी सहभागिता रही.कार्यक्रम का समापन सामूहिक शपथ ग्रहण के साथ हुआ. सभी ने प्रकृति के संरक्षण का वचन लिया. 