लातेहार
चिल्ड्रेंन कान्वेंट स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

लातेहार। शहर के नगर पंचायत कार्यालय रोड में अवस्थित चिल्ड्रेन कान्वेंट स्कूल में पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शिक्षक व छात्रों ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डा राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्प अर्पित किया. मौके पर संबोधित करते हुए प्राचार्य शशिभूषण पांडेय ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे.
उन्होने 1962 से 1967 तक इस पद पर कार्य किया. उनका जन्म पांच सितंबर 1888 को तमिलनाडु में हुआ था. उन्हें शिक्षा और दर्शनशास्त्र में उनके योगदान के लिए जाना जाता है. वह एक महान शिक्षक, दार्शनिक और विचारक थे जिन्होंने भारतीय संस्कृति को विश्वभर में प्रसिद्ध किया. उनके जन्म दिवस का शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.यह शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार को दर्शाता है. उन्हें 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. मौके पर वरीय शिक्षिका शिवनी वर्मा, करूणा मिश्रा, पूजा श्रीवास्तव, खुशी राणा, खुशी रानी, रिया कुमार व सुमन गुप्ता आदि मौजूद थे. 



