लातेहार
प्राथमिक विद्यालय हुंडरू में मनाया गया शिक्षक दिवस


एक शिक्षक का हमेशा अरमान होता है कि उसके बच्चे पढ़ लिखकर सफलता की नई ऊंचाइयों को छुए. शिक्षक संजीव कुमार चंद्रा ने सभी बच्चों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तुम्हारी सफलता ही हमारा सम्मान है. शिक्षक प्रमोद कुमार पांडेय ने उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा और अनुशासन में रहना अच्छे विद्यार्थी की पहचान है. इस अवसर पर बच्चे काफी उत्साहित थे और उन्होंने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपनी प्रस्तुत दी.
इस अवसर पर बाल संसद के प्रधानमंत्री लक्ष्मी कुमारी, रोशनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रानी कुमारी, अमन कुमार, शिवानी कुमारी, रीना कुमारी, नानसम कुमारी, स्मृति कुमारी, बबीता कुमारी, सोनाली कुमारी, विनीत उरांव, राजीव उरांव व रोशन कुमार समेंत कई छात्र व छात्रायें मौजूद थे.