लातेहार
मासूम की जान बचाने में किशोरी की तालाब में डूबकर मौत


लातेहार। जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के सेरंगदाग पंचायत के लवागड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 11 वर्षीय फुलवा कुमारी ने पांच वर्षीय बच्ची की जान तो बचा ली, लेकिन खुद की जिंदगी गंवा बैठी. यह घटना पूरे गांव को गमगीन कर गई है. जानकारी के अनुसार, फुलवा कुमारी पिता नेमा भुईंयां गुरूवार को अपने घर के बाहर खड़ी थी. इसी दौरान एक पांच वर्षीय बच्ची जो स्कूल से पढ़कर घर लौट रही थी. रास्ते में स्थित गहरे तालाब में अचानक गिर गई. बच्ची को डूबते देख फुलवा ने बिना किसी झिझक के तालाब में छलांग लगा दी और उसे बाहर निकालने में सफल रही. लेकिन दुर्भाग्यवश, खुद फुलवा गहरे पानी में डूब गई और बाहर नहीं निकल सकी.

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. फुलवा लवागड़ा विद्यालय की छात्रा थी. घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग फुलवा की बहादुरी को याद कर भावुक हो रहे हैं. स्थानीय मुखिया फुलदेव सिंह ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और प्रशासन से पीड़ित परिवार को नियम अनुसार उचित मुआवजा देने की मांग की है.




