cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

राष्‍ट्र धर्म व समाज उत्‍थान में आगे आयें किशोरियां: रायपत

Teenage girls should come forward to uplift nation, religion and society: Raipat

लातेहार। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने कहा भारतवर्ष की किशोरियों को हर क्षेत्र में आगे रहना चाहिए. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती, महारानी अहिल्याबाई होलकर के कार्यों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र धर्म और समाज के उत्थान के लिए जीवन समर्पित करें. श्री रायपत रविवार को विश्‍व हिंदू परिषद् की महिला युवा शाखा दुर्गा वाहिनी का प्रांत स्‍तरीय आठ दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे.

विज्ञापन यह आयोजन शहर के सरस्‍वती विद्या मंदिर में दो से आठ जून तक आयोजित किया गया था.उन्‍होने आगे कहा कि देश की किशोरी व युवतियों को सबल और सक्षम बन कर देश की सेवा करनी चाहिए. उन्‍होने कहा क‍ि आज महिलाये हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने कहा भारत भूमि का टुकड़ा नहीं यह तो साक्षात माता का रूप है. पूरे विश्व में भारतीय ही ऐसा देश है जिससे अपने देश को माता का स्थान देकर इसकी वंदना की है. प्राचीन काल से देश में कई आपदायें आयी. कई बार आक्रांतों ने आक्रमण किये. इसके फलस्वरूप समाज को क्षति हुई. समाज विभक्त हुआ और देश में जातिगत भावना पनपी.

विज्ञापन 

इस मौके पर  वर्गाधिकारी सह दुर्गा वाहिनी प्रांत सह संयोजिका कीर्ति गौरव ने कहां कि दुर्गा वाहिनी के बहनों को अपनी सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित होना आवश्यक है. संस्कार को अपने जीवन में शामिल करने के साथ समाज में सेवा की भावना के साथ काम करना जरूरी हैं. धन्यवाद ज्ञापन जिला संरक्षक रामनाथ अग्रवाल ने किया.

विज्ञापन 

k ayurweda.jpg nमौके पर मातृ शक्ति प्रांत प्रमुख दीपा रानी कुंज, बाल संस्कार प्रांत प्रमुख शशि शर्मा, रांची विभाग प्रमुख मातृशक्ति फूल कुमारी, मातृशक्ति जिला प्रमुखमंजू दीदी, रश्मि अग्रवाल,  गंगा कुमारी, कृति सुमन मोदी, लक्ष्मी कुमारी, बसंती साव, साइना मिश्रा, विजय यादव, रविन्द्र विशाल,सचिन, अनामिका, सबिता सिंह ,लातेहार जिला अध्यक्ष श्याम अग्रवाल, जिला मंत्री संजय तिवारी, लालदेव , मिथलेश, नीतिश,  कुमार गौरव एवं दुर्गा वाहिनी की कई बहने मौजूद थीं.  प्रशिक्षण में दुर्गा वाहिनी की किशोरियों को शारीरिक प्रशिक्षण, दंड तथा अस्त्र-शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण दिया गया. इससे पहले दुर्गा वाहिनी के द्वारा शहर में शौर्य पथ संचलन निकाला गया. जिसमें दुर्गा वाहिनी की किशोरियो ने शौर्य कौशल का प्रदर्शन किया.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button