लातेहार
तेतरियाखाड़ विस्थापित संघ ने सीसीएल के महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया


प्रबंधन पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है. उन्हें कोलियरी से जुड़े लोगों की समस्याओं से कोई वास्ता नहीं रह गया है. प्रबंधन सिर्फ कोलियरी से अपना उल्लू सीधा करने में लगा है. इतने लंबे समय से चल रहे आंदोलन पर जब प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं किया तो मजबूरन हमें आंदोलन का दूसरा चरण शुरू करना पड़ रहा है. अगर जल्द ही तेतरियाखाड़ कोलियरी प्रबंधन के द्वारा मांगो पर विचार नहीं किया जाता है तो संघ के द्वारा उग्र आंदोलन चलाया जायेगा.
कोयला स्टॉक में लगी आग को बुझाकर उक्त कोयले को ट्रकों में भरकर बेचने का काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में भी इतनी तादाद में लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं. प्रबंधन के कारण लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. कार्यक्रम के उपरांत सीसीएल राजहरा कार्यलय प्रबंधक को संघ की तरफ से 24 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.