राज्य
फरार अभियुक्त को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

महुआडांड़ (लातेहार)। महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम अम्बवाटोली निवासी शाहिद अंसारी को पुलिस ने शनिवार को पकड़कर लातेहार जेल भेज दिया। महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया किसदर सतबरवा थाना कांड संख्या- 125/12 ( ST No. 74/15), धारा- 395/412 IPC लूट काण्ड के फरार अभियुक्त जो लम्बे समय से फरार चल रहा था। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय से निर्गत ईश्तेहार तामिला कराने के बावजूद भी आत्मसमर्पण नहीं किया गया था। गुप्त सुचना के आधार पर फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पलामु में उपस्थापन पश्चात जेल भेजा गया।



