Ashish Tagore
लातेहार: क्रिसमस का त्यौहार बीत चुका है. अब लोगों को इंतजार नये साल का है. नये साल का अवसर हो और लोग पिकनिक के मूड में नहीं आयें, ऐसा हो नहीं सकता है. यूं तो लातेहार में कई पिकनिक स्पॉट हैं, जहां लोग नये साल के अवसर पर जाते हैं और पिकनिक मना कर नये साल का आगाज करते हैं. लेकिन हम आज बात कर रहे हैं चौपत नदी की.








