लातेहार
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया गया

लातेहार। जिला के लातेहार प्रखंड के लुट्टी गांव की स्वयं सहायता समूह की सदस्य समुद्री देवी के पति सीताराम उरांव का पिछले जनवरी माह में एक दुर्घटना में मौत हो गयी थी. इंडियन बैंक, लातेहार में पति सीताराम उरांव का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) बीमा योजना लिया गया था. उनकी मौत के बाद जेएसएलपीस सहयोग से बैंक में बीमा का क्लेम किया गया.
विज्ञापन
इसके बाद नॉमिनी समुद्री देवी को दो लाख का राशि उनके खाते में स्थानांतरित किया गया. समुद्री देवी को प्रतीकात्मक चेक सौंपा गया. शाखा प्रबंधक अनुपम साहू, अजय कुमार, शशि विकारान्त, जेसएलपीएस के बीपीएम अलोक कुमार, सुजीत कुमार, बैंक सखी आरती देवी के द्वारा लाभुक को प्रतीकात्मक चेक देकर राशि का हस्तांतरण किया गया. शाखा प्रबंधक तथा जेएसएलपीएस के बीपीएम ने ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेने की अपील लोगों से की.
विज्ञापन
विज्ञापन 



