lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
अपराधराज्‍य

10 दिनों से लापता युवक का शव जंगल से मिला

लातेहार। 10 दिनों से लापता एक  युवक का शव एक जंगल से बरामद किया गया. घटना  जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र की है. थाना क्षेत्र के रेगाईं पंचायत के सुग्गी गांव से बीते 28 दिसंबर को एक 35 वर्षीय युवक लापता हो गया था. उसका शव मंगलवार की दोपहर गांव के समीप जंगल से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान रवि खाखा, पिता श्रील खाखा के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार रवि का मानसिक संतुलन ठीक नहीं थी और उसकी शादी नहीं हुई थी. परिजनों ने बताया कि रवि 28 दिसंबर को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा इसके बाद परिजन और ग्रामीण लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे. मंगलवार दोपहर कुछ ग्रामीण जंगल की ओर गए तो वहां उन्‍होने एक शव का देखा. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही महुआडांड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया गयाः इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि  मृतक का शव जंगल से बरामद किया गया है.  प्रथम दृष्टया शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं.  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस मामले को हर पहलू से जांच कर रही है.  घटना के बाद से रेगाईं पंचायत सहित आसपास के गांवों में शोक की लहर है.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button