


बताया जाता है की वह सोमवार की शाम से लापता था. गुरुवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने उसका शव को कुएं में तैरता देखा, तो इसकी सूचना अन्य लोगों और पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ कुआं के पास लग गयी. ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया.
मामले की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी मनोज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम को लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा. शव बरामद होने के बाद से परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है. 