लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में एक ट्रक (जेएच 02टी-6019) से उसके खलासी का शव बरामद किया गया है. उसकी पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के मो सलीम ( 60) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह एक ट्रक में शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र के एक गोदाम से बीड़ी पत्ता लोड करने आया था. बीड़ी पत्ता लोड होने के बाद ट्रक चालक ने रात में ट्रक को रेलवे स्टेशन क्षेत्र में ही खड़ी कर दिया और सोने के लिए अन्यत्र चला गया. जबकि खलासी ट्र्रक में ही सोया रहा. सुबह उसका शव ट्रक में पाया गया. बताया जाता है कि खलासी ने दिन में ही अत्यधिक शराब का सेवन किया था और उसी कारण उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में सदर थाना में एक यूडी मामला दर्ज किया गया है.