लातेहार
युवक का शव नाला से बरामद किया गया

लातेहार। जिले क महुआडांड़ थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव के एक नाले में गुरूवार को एक युवक का शव तैरता हुआ बरामद किया गया है. काफी मशक्कत के बाद उसकी शिनाख्त रेगांई टोंकाटोली निवासी विजय कुजुर (45) पिता स्व विक्टर कुजुर के रूप में हुई है. शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. अधिक समय से पानी में रहने के कारण शव फूल चुका था और उसमें से दुर्गंध आ रही थी.
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी महुआडांड़ थाना को दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी मनोज कुमार के निर्देश पर पुअनि आंनद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पानी से बाहर निकाला गया. शिनाख्त हो जाने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी जानकरी दी गई. ग्रामीणों ने बताया कि वह बहुत शराब पीता था.




