लातेहार
अभियान केवल औपचारिकता नहीं बनें, आम जनों तक पहुंचे लाभ: उपायुक्त
उपायुक्त की अध्यक्षता में मासिक जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न


बैठक में उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की. जनसेतु पोर्टल के माध्यम से की गई कार्रवाइयों से संबंधित प्रखंडवार स्थिति पर विस्तृत जानकारी ली. बैठक में जिले में संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी अभियानों की प्रगति की समीक्षा के क्रम में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान”, “स्वच्छता ही सेवा अभियान”, पोषण माह एवं आदि कर्मयोगी अभियान की गतिविधियों का मूल्यांकन किया गया. उपायुक्त ने स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत स्वच्छता जन-जागरूकता कार्यक्रम, शौचालय उपयोग, प्लास्टिक मुक्त वातावरण तथा सामुदायिक स्वच्छता गतिविधियों को बढ़ावा देने का निर्देश दिया.
पोषण माह के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण आहार वितरण, कुपोषण उन्मूलन और जनभागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश भी उपायुक्त दिया. आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने और समयबद्ध सेवा वितरण पर विशेष बल दिया. उपायुक्त ने कहा कि सभी कार्यक्रमों की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित विभाग अभियान से संबंधित फोटो, वीडियो एवं प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक दिन जन सेतु पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करे. बैठक में उपायुक्त ने छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पीएम- किसान, पोषण वाटिका, सड़क निर्माण, के अलावा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति विभाग, नगर पंचायत, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा समेत अन्य विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.
बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे.