लातेहार। पूर्व मंत्री सह झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष बैद्यनाथ राम ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी मनमानी पर उतर आई है. योजनाओं का नाम बदलने की परिपाटी शुरू कर देश में अनावश्यक विवाद खड़ा करने का प्रयास कर रही है. इससे देश की धर्मनिरपेक्षता खतरे में आ गयी है. सरकार विपक्ष की आवाज को खामोश करने और महात्मा गांधी के आदर्शों को मौन करने का एक षड्यंत्र रच रही है. पूर्व मंश्री श्री राम शनिवार को समाहरणालय के समक्ष झामुमो के द्वारा आहुत एक दिवसीय धरना को संबोधित कर रहे थे.
यह धरना भी मनरेगा का नाम बदलकर वीबी-जी, रामजी करने के विरोध में आयोजित किया गया था. इसकी अध्यक्षता झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने किया. जिला अध्यक्ष श्री शाहदेव ने कहा कि सरकार ने सिर्फ योजना का नाम नहीं बदला बल्कि महात्मा गांधी के विचारों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है. उन्होने कहा कि यह भाजपा की पुरानी मानसिकता रही है. जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरुण कुमार दुबे ने कहा कि नाम बदलकर महात्मा गांधी के आदर्शों को खत्म करने की साजिश भाजपा द्वारा रची जा रही है और इसे विपक्ष किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देगा.
धरना को जिला सचिव बुद्धेश्वर उरांव, समशुल होदा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीना उरांव, जिला प्रवक्ता शमशेर खान, सुशील कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष मनोज यादव, सौरभ श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य राजेंद्र लोहरा,जीरा देवी, ममता सिंह, इनायत करीम, पप्पन खान, मोहन गंझू, सुदामा प्रसाद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष शीतमोहन मुंडा, कामेश्वर भोक्ता, मनोज चौधरी,प्रदीप गंझू, राजेंद्र भोक्ता, विजय भगत, आर्सेन तिर्की, संजय उरांव, तौक़ीर मियां, सकिंदर बड़ा, परवेज आलम, शशिभूषण तिवारी व नागदेव उरांव आदि मौजूद थे.