
लातेहार। झारखंड विधानसभा की आवास समिति के सभापति दशरथ गगराई की अध्यक्षता में जिला के पदाधिकारियों के साथ लातेहार परिसदन के सभागार में बैठक आयोजित की गई. झारखंड विधानसभा की आवास समिति ने लंबित पड़े आवास योजनाओं एवं विभिन्न विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित मामलों के निष्पादन को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से जानकारी लेते हुए अधिकारियों को योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया.
विज्ञापन
समिति के सभापति ने लंबित आवास योजनाओं को जल्द पूरा करने तथा निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके भवनों को हैंडओवर करने का निर्देश दिया. साथ ही जहां आवश्यक है वहां भूमि उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया. इस दौरान सभापति ने समीक्षा के क्रम में कहा कि कार्य समय पर पूर्ण करे, ताकि लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल सकें. उन्होंने कहा कि समिति भ्रमण कर सभी कार्यों का जायजा ले रही है. समिति द्वारा रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को सौंपा जाएगा. बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. बैठक में विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य, भवन निर्माण, ग्रामीण विकास, पथ निर्माण, जल संसाधन, कृषि एवं पशुपालन, कल्याण, नगर पंचायत, उत्पाद, परिवहन, वन, राजस्व एवं भूमि सुधार, खनन , मंडल कारा सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई.
विज्ञापन
बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी श्रेयांश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार , जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.



