लातेहार। शहर के नवरंग चौक से बाजकुम (डेमू रोड) में झूलते बिजली के तारों को दुरूस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस रोड में बिजली के खंंभों को गाड़ा जा रहा है ताकि झूलते और नीचे आ गये बिजली के तारों को दुरूस्त किया जा सके. बता दें कि 23 अक्टूबर को न्यूज टाइम में इस रोड में झूलते तारो की खबर प्रसारित की गयी थी. इसके बाद कार्यपालक अभियंता (विद्युत) राजदेव मेहता के निर्देश पर झूलते तारों को दुरूस्त किया जा रहा है. मौके पर कांग्रेस नेता पंकज तिवारी मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने इस कार्य के लिए श्री मेहता को धन्यवाद दिया है और कहा कि तारों को दुरूस्त किये जाने से छठ पूजा व्रतियों के लिए सहुलियत होगी.