लातेहार
उपायुक्त ने समय पर और गुणवत्तापूर्ण योजनाओं को पूरा करने का दिया निर्देश


बरवाडीह में बहुउद्देशीय भवन, निर्माण कार्य, अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय, होटवाग, लातेहार में बहुउद्देशीय भवन का निर्माण कार्य, प्रखंंड लातेहार के पंचायत भुसूर में छात्राओं के लिए 100 बेड छात्रावास का निर्माण, वोकेशनल ट्रेनिग सेंटर, ग्राम हिसरी में मन्दिर होते हुए उरांव टोली तक पीसीसी पथ निर्माण , ग्राम लाटू में बारियातु हेरहंज मुख्य पथ से महावीर मन्दिर होते हुए बड़का आहर कसमार तक पीसीसी पथ निर्माण, ग्राम लाटु कृष्णा सिंह के घर से संतोष साई एवं बैधनाथ सिंह के घर तक पीसीसी पथ निर्माण,
लातेहार कंट्रोल रूम-सह-प्रशिक्षण केंद्र आदि निर्माण कार्य की समीक्षा की. उन्होने सभी कार्यकारी एजेंसी को लंबित योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण और अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में अब तक हुए कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
बैठक में सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी, प्रभारी पदाधिकारी, डीएमएफटी समीर कुल्लू समेंत संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता व सबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.