लातेहार
उपायुक्त ने साप्ताहिक जन शिकायत निवारण में सुनी शिकायतें


लातेहार। मंलवारीय जन शिकायत निवारण में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया. समाहरणालय में आयोजित इस जन शिकायत निवारण में कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें अधिकांश भूमि विवाद, जमीन अधिग्रहण, सेवा पुस्तिका नहीं मिलने से संबधित जुड़े आवेदन शामिल थे.
उपायुक्त ने क्रमवार शिकायतों को सुना और ग्रामीणो को उनकी समस्याओं का भरोसा दिया. उन्होने संबंधित पदाधिकारियों को शिकायतों का भौतिक सत्यापन कर उनका निराकरण करने का निर्देश दिया. उन्होने जन शिकायत निवारण में आने वाली समस्याओं को गंभीरता से लेने और प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया.