लातेहार
उपायुक्त ने सेवा सप्ताह के तहत लगाये गये शिविर का निरीक्षण किया
आपसी तालमेल बना कर कार्य करने का दिया निर्देश

लातेहार। सदर प्रखंड के नेवाड़ी पंचायत में आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने इस निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शिविर में उपलब्ध विभिन्न सरकारी सेवाओं, आवेदन काउंटरों एवं लाभ वितरण की प्रक्रिया का जायज़ा लिया. उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, लातेहार मनोज कुमार तिवारी को आमजनों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित कराने एवं पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ बिना किसी विलंब के प्रदान करने का निर्देश दिया.







