लातेहार
उपायुक्त ने विद्युत विभाग की योजनाओं व कार्यों की समीक्षा की, आवश्यक दिशा निर्देश दिया
लातेहार। मंगलवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में विद्युत परियोजना से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य मंत्री उज्जवल झारखण्ड योजना एवं पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत चल रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. उन्होंने जिले में नियमित और गुणवत्तायुक्त बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया.







