लातेहार
लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं करने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी


उपायुक्त ने एनएफएसए के तहत सितंबर में जिले में किए गए खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली और सितंबर माह का राशन वितरण शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने लक्ष्य के अनुकूल काम नहीं कर पाने वाले प्रखंडों में बरवाडीह के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को कार्यशैली में सुधार लाने की कड़ी हिदायत दी गई. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि निर्धारित मानकों एवं समय-सीमा के अनुरूप कार्य में सुधार नहीं लाया गया तो विभागीय स्तर पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को खाद्यान्न वितरण, कार्ड अपडेट, लंबित शिकायतों का समाधान तथा योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभुकों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. अयोग्य राशन कार्डधारियों को चिह्नत करते हुए 15 दिनों में कार्ड डिलिशन कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. कहा कि जिन परिवारों या व्यक्तियों का नाम पात्रता की श्रेणी में आता है, उनका नया राशन कार्ड बनाकर उन्हें योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाए. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जनसेवक व संबंधित कर्मी उपस्थित थे. 