
लातेहार। 22 सितंबर को शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना गयी. इससे पहले शहर के विभिन्न पूजा पंडाल व आवासीय परिसरों में कलशों की स्थापना की गयी. शहर के काली मंदिर पूजा समिति पूजा पंडाल का पट शारदीय नवरात्र के प्रथम तिथि को आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये गये.
पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम व वरीय चिकित्सक डा सुरेंद्र सिंह ने फीता काट कर पूजा पंडाल का उदघाटन किया. यहां संतोष मिश्रा के सानिध्य में पूजा संपन्न कराया जा रहा है. जबकि मुख्य यजमान के रूप में भोला प्रसाद सप्तनीक मौजूद थे. इस अवसर पर गोपाल चौरसियाा,जय कुमार सिंह, गजेंद्र प्रसाद शौंडिक, राकेश कुमार दुबे, रीतेश कुमार निक्कू, पंकज पांडेय, विजय प्रसाद व मुरारी प्रसाद समेंत कई लोग मौजूद थे. श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में पुरोहित त्रिभुवन पांडेय के सानिध्य में पूजा अर्चना शुरू किया गया. इस मौके पर मुख्य यजमान के रूप में संजय प्रसाद (गुड्डू) और विनोद प्रजापति सप्तनीक उपस्थित थे. जबकि सहयोगी यजमान के रूप में नेहा कुमारी, अर्पिता कुमारी, खुशी कुमारी, रिया कुमारी, दीपाली कुमारी व सुजाता सिंह मौजूद थे.
मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि मां शैलपुत्री पर्वतराज हिमालय की पुत्री हैं और नवरात्र के पहले दिन उनकी पूजा का विशेष महत्व होता है. मां शैलपुत्री को गुड़हल का लाल फूल और सफेद कनेर का फूल प्रिय है. मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना करने से श्रद्धालुओं को शक्ति, भक्ति और संयम का संदेश मिलता है और उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. राजा दुर्गा बाड़ी में सूर्यदेव उपाध्याय के सानिध्य मे पूजा शुरू किया गया. मौके पर बतौर मुख्य यजमान भानू प्रताप सिंह, मुकेश पांडेय व हरिओम पांडेय सप्नीक मौजूद थे.
रेलवे स्टेशन क्षेत्र के नवरंग चौक में नवयुवक संघ के द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है. संघ के अमरजीत सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी विकासकांत पाठक के सानिध्य में पूजा संपन्न करायी जा रही है. मुख्य यजमान के रूप मे प्रदीप गिरि सप्तनीक मौजूद थे. सोमेश्वर शिव मंदिर, डुरूआ रेलवे स्टेशन पूजा पंडाल में मनीष पाठक के सानिध्य के रंजय सिंह व विष्णुदेव गिरि सप्तनीक मौजूद थे.



