cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

सरकार मुसलमानों को कमजोर करना चाहती है: रामचंद्र सिंह

The government wants to weaken Muslims: Ramchandra Singh

लातेहार। अंजुमन इस्लामिया कमेटी, लातेहार के द्वारा शनिवार को वक्फ बिल 2025 के खिलाफ लातेहार में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इससे पहले  माको मोड़ से एक मार्च निकाला गया. मार्च शहर के मेन रोड होते हुए  समाहरणालय पहुंच पहुंची. यहां एक सभा का आयोजन किया गया.  प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्ती लिए वक्फ बिल वापस लो, संविधान की हत्या बंद करो, काला कानून वापस लो, हमारा अधिकार छीनना बंद करो जैसे कई नारे लगाए गए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह शामिल हुए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ बिल लाकर मुसलमानों और अल्पसंख्यकों को कमजोर करना चाहती है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर रहे हैं.यह धार्मिक आस्था का मामला है. किसी की आस्था आहत नहीं होनी चाहिए.

युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि वक्फ की जमीनें मुसलमानों की हैं. इन पर सिर्फ मुसलमानों का अधिकार है. केंद्र सरकार बहुमत का गलत इस्तेमाल कर रही है. वक्फ की जमीन पर गलत नजर नहीं चलेगी. केंद्र सरकार कानून वापस लेना होगा. झामुमो नेता रिजवान अंसारी ने कहा कि सरकार वक्फ की जमीनें अडानी-अंबानी को देना चाहती है.यह हमारे धर्म पर हमला है. अगर सुप्रीम कोर्ट से फैसला हमारे पक्ष में नहीं आया तो आंदोलन जारी रहेगा. शमसुल होदा ने कहा कि मुस्लिमों को गुमराह कर कानून में छेड़छाड़ करना गलत है. जब तक कानून वापस नहीं होता, लड़ाई जारी रहेगी. नसीम साहब ने कहा कि वक्फ की जमीन को बचाने की जिम्मेदारी मुसलमानों की है. विरोध प्रदर्शन के बाद कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सोपा है. मौके पर इमरान साहब, हेसामूल, वारिश अंसारी, नेजाम साहब, अख्तर, शामसाद आलम, खुस्तर, मुफ्ती मुदसीर, गुलाम गौस साहब, कारी जियउद्दीन, अब्दुल वकील, सलाम अंसारी, मुस्तफा, मास्टर रशीद जी, इस्माइल, इमरान अंसारी, टिंकू, शहजाद, असगर खान, महबूब, अब्दुल अंसारी, हसीब अंसारी, मोतिउर्राह्मण, नौशाद, गुलाम हुसैन, शेर मोहम्मद, तस्लीम साहब, तबरेज, हैदर, अफाक समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button