लातेहार
लातेहार में होगा तीन को चैता दुगोला का महामुकाबला
धर्मपुर में महिला डिग्री कॉलेज परिसर के पास होगा आयोजन


लातेहार। जिला मुख्यालय के धर्मपुर स्थित महिला डिग्री कॉलेज के पास आगामी तीन मई को चैता दुगोला महामुकाबला का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन में झारखंड के व्यास शिवशंकर यादव (धनबाद) एवं बिहार के व्यास प्रभुनाथ तिवारी ( दुरोंधा, सीवान, बिहार) के बीच मुकाबला होगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चतरा सांसद कालीचरण सिंह व विशिष्ठ अतिथि विधायक प्रकाश राम होगें. चैता महा मुकाबला आयोजन समिति के द्वारा इसकी तैयारियों शुरू कर दी गयी है. आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेश पाठक ने इस आयोजन में भाग लेने एवं इसे सफल बनाने की अपील की है.
उन्होने कहा कि यह महामुकाबला न सिर्फ मनोरंजन का जरिया होगा बल्कि युवाओं को लोक संस्कृति से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास भी है. कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है और यह रात नौ बजे से शुरू होकर देर रात तक चलेगा. सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर भी विशेष तैयारियाँ की गई हैं. आयोजन की तैयारियों में अध्यक्ष नरेश पाठक, सचिव योगेंद्र पांडेय व कोषाध्यक्ष अशोक तिवारी आ दि सक्रिय हैं.