लातेहार
नहाय खाय के साथ आस्था का महान चैती छठ का शुभारंभ

लातेहार। लोक आस्था का महापर्व चैती छठ मंगलवार को नहाय खाय के साथ आरंभ हो गया है. इस मौके व्रती महिलाएं स्नान कर पूजा-अर्चना किया और सात्विक भोजन ग्रहण किया. नहाय खाय में चावल, चने की दाल, लौकी या कद्दू की सब्जी और पकौड़ी खाने की परंपरा रही है.
बुधवार को खरना किया जायेगा. खरना में मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी के जलावन से खरना के प्रसाद के रूप में खीर बना कर प्रसाद ग्रहण किया जाता है. गुरूवार को अस्ताचलगामी सूर्य और शुक्रवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जायेगा. शहर के मुख्य छठ घाट चाणक्यनगरी स्थित औरंगा नदी घाट में श्री सूर्यनारायण पूजा समिति के द्वारा छठ व्रतियों के लिए हर प्रकार की सुविधायें दी जा रही है.
समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि औरंगा नदी में छठ व्रतियों के लिए अस्थायी स्नानागार बनाये गये हैं. ध्वनि और प्रकाश की भी व्यवस्था की गयी है. छठ घाट की साफ सफाई करायी गयी हैं



