
लातेहार । सदर प्रखंड के होटवाग़ गांव से रविवार को एक कांवरिया का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ। सभी भक्त पहले गांव के शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद बोल बम के नारा लगाते हुए देवघर के लिए रवाना हुए। भक्त संतोष यादव ने बताया कि हम लोग हर वर्ष बाबा धाम जाते हैं।

भोलेनाथ के शिवलिंग में जल अर्पण कर परिवार के सुख समृद्धि की मांग करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि बाबा धाम एक प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ स्थल है। जो भगवान शिव को समर्पित है। यहां की यात्रा करने से धार्मिक महत्व के स्थान का अनुभव होता है और आत्मिक शांति मिलती है। मौके पर बूटी यादव समेत कई भक्त मौजूद थे।





