lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

रेलवे का ट्रांसफारमर ले जा रहा हाइवा पलटा, घटिया सड़क निर्माण की पोल खुली

 लातेहार। रविवार की रात रेलवे का ट्रांसफारमर ले जा रहा है एक हाइवा पलट गया. यह घटना जिले के बरवाडीह प्रखंड के लेदगाई पैरा लिंक रोड में घटी. जानकारी के अनुसार रेलवे टीआरडी विभाग के टीएसएच के लिए हाईवा ट्रक (एनएल- 01एएफ- 3284) से ट्रांसफॉर्मर ले जाया जा रहा था. चालक ने बताया कि वाहन लेदगाई मोड़ के पास पहुंचा, बरसात से नरम पड़ी सड़क की अस्थायी भरावट धंस गई और हाइवा का दाहिना पिछला पहिया सड़क में समा गया. चालक ने हाइवा को गड्डे से निकालने के लिए बड़ी मशक्कत की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. इसके बाद भारी बारिश और अधिक रात हो जाने के कारण वह हाइवा और उस पर लदे ट्रांसफॉर्मर वहीं छोड़ कर चला गया. इधर, बारिश लगातार हो रही थी और सड़क की सतह लगातार धँसती रही. कुछ ही घंटों में हाइवा बगल की खाई में पलट गया.  car nvcग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क पिछले वर्ष द्रुत ग्रामीण पथ योजना के तहत बनायी गयी है. सड़क की लंबाई दो से तीन किमी है. ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि निर्माण के दौरान बेस-लेयर में उचित डस्ट की भरावट और रोलिंग नहीं की गई. नतीजा पहली ही भारी बारिश ने सड़़क निर्माण की पोल खोल दीं.  रेलवे ने जांच टीम गठित कर दी है. टीआरडी विभाग के सहायक इंजीनियर ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है. शुरुआती निरीक्षण में ट्रांसफारमर में तेल टैंक फटने व कॉइल झुकने के संकेत मिले हैं. रेलवे ने संवेदक तथा उसकी गुणवत्ता नियंत्रण टीम से संयुक्त रिपोर्ट तलब की है. सड़क निर्माण एजेंसी को भी नोटिस भेजने की तैयारी विभाग कर रहा है. बरवाडीह के जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह ने कहा की यह खुला भ्रष्टाचार है.  उन्‍होने ठेकेदार का भुगतान रोक कर उसे ब्लैकलिस्ट करने की मांग की.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button