लातेहार
रेलवे का ट्रांसफारमर ले जा रहा हाइवा पलटा, घटिया सड़क निर्माण की पोल खुली


ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क पिछले वर्ष द्रुत ग्रामीण पथ योजना के तहत बनायी गयी है. सड़क की लंबाई दो से तीन किमी है. ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि निर्माण के दौरान बेस-लेयर में उचित डस्ट की भरावट और रोलिंग नहीं की गई. नतीजा पहली ही भारी बारिश ने सड़़क निर्माण की पोल खोल दीं. रेलवे ने जांच टीम गठित कर दी है. टीआरडी विभाग के सहायक इंजीनियर ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है. शुरुआती निरीक्षण में ट्रांसफारमर में तेल टैंक फटने व कॉइल झुकने के संकेत मिले हैं.
रेलवे ने संवेदक तथा उसकी गुणवत्ता नियंत्रण टीम से संयुक्त रिपोर्ट तलब की है. सड़क निर्माण एजेंसी को भी नोटिस भेजने की तैयारी विभाग कर रहा है. बरवाडीह के जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह ने कहा की यह खुला भ्रष्टाचार है. उन्होने ठेकेदार का भुगतान रोक कर उसे ब्लैकलिस्ट करने की मांग की.