लातेहार
स्वच्छता अभियान का मुख्य उदेश्य अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखना है: डीडीसी


बता दें कि स्वच्छता ही सेवा अभियान- 2025 के तहत 17 सितंबर को समाहरणालय परिसर लातेहार में उप विकास आयुक्त श्री अहमद के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान श्री अहमद समेत जिले के पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा श्रमदान देकर समाहरणालय परिसर की साफ–सफाई की गई. मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि अपने घर एवं आस-पड़ोस की साफ-सफाई करना हम सभी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है. अपने घर एवं आस पड़ोस को साफ व स्वच्छ रख कर हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं. हमें अपने घर में जैविक कचरा एवं प्लास्टिक को अलग-अलग डस्टबिन में रखना चाहिए. इस दौरान आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई ने सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत अपने आस-पास साफ-सफाई रखने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने तथा स्वच्छता के प्रति अन्य लोगो को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई. 