cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

विधायक की अध्यक्षता में गांधी कॉलेज के शासी निकाय की बैठक सम्पन्न

The meeting of the governing body of Gandhi College concluded under the chairmanship of the MLA

Advertisement
  • बैठक के बाद विधायक ने कॉलेज का निया निरीक्षण

लातेहार। शहर के गांधी इंटर महा विद्यालय सभागार में मंगलवार की दोपहर शासी निकाय (Governing Body) की बैठक अध्यक्ष सह विधायक प्रकाश राम की अध्यक्षता मे आयोजित की गई. बैठक में विधायक प्रकाश राम ने महाविद्यालय में छात्र व छात्रों की संख्या में वृद्धि करने, गुणवता पूर्ण पठन पाठन की व्यवस्था करने समेत कई आवश्यक निर्देश महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दशरथ प्रसाद को दिया. बैठक में कॉलेज भवन की मरम्मती और रंग रोगन समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. और आवश्यक निर्देश दिए गए.

Advertisement

बैठक के बाद प्रकाश राम द्वारा कॉलेज का निरीक्षण किया गया. इस दौरान पीने का पानी, शौचालय, पठन पाठन के कमरे समेत छात्र छात्राओं की कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए. विधायक श्री राम कालेज के छात्र छात्रों से रूबरू हुए. उनसे कॉलेज के संबंध में कई आवश्यक जानकारी ली.

Advertisement

मौके पर अनुमण्डल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, डीईओ प्रिंस कुमार और झारखंड अधिविध परिषद की प्रतिनिधि एन मिश्र समेत भाजपा नेता पवन कुमार, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, अमरजीत सिंह, विशाल चंद्र साहू, हेमंत सिंह समेत महाविद्यालय के अन्य प्रतिनिधि आदि लोग मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button