लातेहार
लातेहार की स्मृति सदैव मेरे हृदय में रहेगी: अंकित
लातेहार। कनीय विद्युत अभियंता, लातेहार अंकित कुमार का स्थानांतरण हो गया है. उनके स्थानांतरण के बाद विद्युत प्रमंडल कार्यालय परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में अंकित कुमार को विदाय दी गयी.
Advertisement
मौके पर निवर्तमान कार्यपालक अभियंता मो समशाद आलम व वर्तमान कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर संबोधित करते हुए निवर्तमान कार्यपालक अभियंता मो समशाद आलम ने कहा कि अंकित कुमार एक व्यवहार कुशल और मिलनसार व्यक्ति हैं. उन्होने लातेहार में पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना कार्यकाल बिताया है. उन्होने पिछले तीन सालों से इनके साथ कार्य करने का अवसर मिला है.
Advertisement
वहीं नव पदस्थापित कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता ने कहा कि उन्होन अंकित कुमार के साथ एक लंबा समय बीताया है. जब वे लातेहार में सहायक अभियंता थे, तब ही से उनका अंकित कुमार के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है. बता दें कि राजदेव मेहता लातेहार में बतौर कार्यपालक अभियंता पदस्थापित किये गये हैं. उन्होने अन्य पदाधिकारी व कर्मियों से पूर्व की तरह की सहयोग करने की अपील की.
Advertisement
मौके पर संबोधित करते हुए कनीय अभियंता अंकित कुमार ने कहा कि उन्होने लातेहार में तकरीबन साढे़ सात साल का लंबा समय बिताया है. लातेहार के लोगों से उनका मित्रवत व्यवहार रहा है. यहां के लोगों से भी उन्हे भरपूर सहयोग मिला है. लातेहार की स्मृति सदैव उनके साथ रहेगी. उन्होने अपने अधीनस्थ कर्मियों को नये पदाधिकारियों के साथ मधुर संबंध रखने एवं अपने काम के प्रति निष्ठावान होने की अपील की.
Advertisement
कार्यक्रम को वरीय पत्रकार आशीष टैगोर ने भी संबोधित किया. उन्होने कहा कि अंकित कुमार एक सहज व सुलझे इंसान हैं. लोगों को निर्बाध बिजली मिले, इसके लिए वे हमेशा तत्पर रहे. उनकी कमी लातेहार वासियों को खलेगी. छोटन यादव व छात्र नेता कमलेश उरांव ने भी संबोधित किया और श्री कुमार के कार्यों की प्रशंसा की. इससे पहले विभाग के कर्मियों ने श्री कुमार को बुके व उपहार भेंट कर सम्मानित किया. मौके विद्युत प्रमंडल कार्यालय के दीपक कुमार, आपूर्तिकर्ता उदय प्रसाद समेंत शंकर कुमार, कुणाल, जितेंद्र, फुलेश्वर,धर्मेश आदि मौजूद थे.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



