लातेहार
विधायक ने विभागीय सचिव को लिखा पत्र, बारियातू में महिला डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की
लातेहार। स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने उच्च तकनीक शिक्षा विभाग के सचिव से पत्राचार किया है. उन्होने अपने पत्रांक 155 दिनांक 25 जून 2025 में जिले के बारियातू प्रखंड में महिला डिग्री कॉलेज अधिष्ठापन करन का आग्रह किया है. उन्होने कहा कि बारियातू प्रखंड की महिलायें शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत पिछड़ी हैं. उच्च शिक्षा हेतु महिला महाविद्यालय का गठन जनहित में अत्यंत आवश्यक है. विधायक ने महिलाओं को सशक्त करने हेतु महिला महाविद्यालय खोलने की मांग की है.
विधायक ने सचिव का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा भी प्रत्येक प्रखंड में एक महाविद्यालय खोलने की घोषणा पूर्व में की गयी है. इधर जिले के चंदवा प्रखंड के लोगों ने भी चंदवा में डिग्री कॉलेज खुलवाने की दिशा में पहल करने आग्रह किया विधायक श्री राम से किया है. लोगों का कहना है कि चंदवा से प्रति वर्ष करीब तीन हजार छात्र इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूर्ण करते हैं. डिग्री कॉलेज के अभाव में छात्रों को बाहर जाना पड़ता है या फिर पढ़ाई छोड़नी पड़ती है. खासकर लड़कियों की पढ़ाई इंटरमीडिएट के बाद छूट जाती है. 