


उन्होने इलाज, दवा व अन्य सुविधाओं के संबंध में उनसे बातचीत की. उन्होंने मरीजों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया और अस्पताल प्रबंधन से भी मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया. कंबल वितरण कार्यक्रम में युवा नेता नागमणि कुमार, आजसू छात्र संघ के नेता मुकेश यादव, अतुल कुमार, समाजसेवी दिलेश्वर यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे. सभी ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए इसे सराहनीय कदम बताया.
डॉ चंदन ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और जरूरतमंद मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यही उनका मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि सांसद कालीचरण सिंह सदैव जनसेवा को प्राथमिकता देते हैं और उनके मार्गदर्शन में आगे भी ऐसे सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्य लगातार किए जाते रहेंगे. उपस्थित लोगों ने भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्य जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया और मरीजों की सेवा को सच्ची सेवा बताया. 