लातेहार
नगर पंचायत की कार्रवाई तेज, बगैर मूल्यांकन वाले आवासों की करायी जा रही है नापी


अपने आवास व प्रतिष्ठानों का गलत मूल्याकंण या जानकारी देने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है. उन्हें भी नोटिस जारी किया जायेगा. नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा ने बताया कि होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है. जिनका होल्डिंग टैक्स बकाया है, उन्हें नोटिस निर्गत किया जा रहा है. नोटिस वैसे नागरिकों को भी दिया जा रहा है जिन्होंने अभी तक अपने आवासों का सैफ का मूल्यांकन नहीं कराया है या विगत कई वर्षों से अपना होल्डिंग टैक्स नहीं दिया. ऐसे में संबंधित आवासों की नापी करायी जा रही है.
उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 25-26 की समाप्ति में मात्र तीन माह बचे हैं. ऐसे में जिन्होने अभी तक अपना होल्डिंग टैक्स नहीं भरा है या अपने आवासों का सैफ का मूल्यांकन नहीं कराया है वे अविलंब होल्डिंग टैक्स भरें या फिर सैफ का मूल्यांकन करायें. होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने पर खाता फ्रिज या अन्य कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. उन्होने एक अच्छा नागरिक का परिचय देते हुए समय होल्डिंग टैक्स जमा करने की अपील की है. 