lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

नाई समाज की बैठक में सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष पद का चयन

लातेहार। नाई समाज की एक बैठक महुआडांड़ के रामपुर में शनिवार को पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बाबुलाल ठाकुर के  आवासीय परिसर में आयोजित की गयी. बैठक में दौरान नाई समाज के प्रखंड कमिटि का गठन किया गया. सर्वसम्मति प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश ठाकुर को बनाया गया. जबकि उपाध्यक्ष सोनू ठाकुर, कोषाध्यक्ष उज्जवल ठाकुर और सचिव संजीत ठाकुर का चयन किया गया. मौके पर मनोनित पदाधिकारीयो को माला पहनाकर सम्मानित किया गया. नव मनोनित प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश ठाकुर ने कहा कि उन्‍हें जो जवाबदेही दी गयी है, उसका वे पूरी निष्‍ठा से पालन करेगें. उन्‍होने कहा कि नाई समाज को संगठित होकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है. उन्‍होने समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा देने एवं अपने पारंपरिक व्यवसाय को आधुनिक तकनीकों को अपनाने पर बल दिया. बैठक में नाई समाज को सामाजिक रूप से सशक्त बनाने एवं आगे बढ़ाने का सर्वसम्मति से संकल्प लिया गया.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button