लातेहार
जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन


लातेहार। जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने उपायुक्त, लातेहार को एक आवेदन सौंपा है. इस आवेदन में उन्होने बताया है कि लातेहार प्रखंड के प्रखंड कर्मियों के विरूद्ध स्थानीय जिला परिषद सदस्य व प्रखंड के मुखियाओं के द्वारा पूर्व में उपायुक्त को अवगत कराया गया है. इससे आक्रोशित हो कर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव पर पैसा मांगने का आरोप लगाया गया है.
इससे पहले भी पंचायत सचिव सर्वेश सिंह के द्वारा प्रखंड कार्यालय में ही परसही पंचायत की मुखिया अनिता देवी पर प्रखंड कार्यालय में ही अपमानित करने का कार्य किया गया है. इससे त्रि-स्तरीय जन प्रतिनिधियों का अपमान हुआ है.
उन्होने उपायुक्त से मामले की जांच व आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. श्री सिंह ने मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव को भी आवेदन की प्रतिलिपि सौंपी है. इससे पहले मुखिया व अन्य त्रि-स्तरीय जन प्रतिनिधियों की एक बैठक स्थानीय माको डाक बंगला में आयोजित की गयी.