cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

शपथ ग्रहण समारोह में बाल संसद के प्रधानमंत्री एवं सेनापति ने ली शपथ

The Prime Minister and Commander of the Children's Parliament took oath at the swearing-in ceremony

लातेहार। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, लातेहार बाजार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बाल संसद के प्रधानमंत्री एवं सेनापति ने शपथ ग्रहण किया. मौके पर विभाग प्रमुख नीरज कुमार लाल ने बताया कि बाल संसद छात्रों का एक लोकतांत्रिक शैक्षिक संगठन है, जो प्रधानाचार्य के संरक्षण में छात्रों के लिए छात्रों द्वारा संचालित होता है. बाल संसद की स्थापना करने का उद्देश्य शिक्षण संस्थानों के सुचारू रूप से संचालन में छात्रों की अनुशासन युक्त सहभागिता सुनिश्चित कराना है. बाल संसद संरक्षक एवं अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एवं सेनापति को संबोधित करते हुए बताया की शपथ ग्रहण के उपरांत आप सभी बाल सांसद परिषद एवं विभाग का बंटवारा अपने-अपने किशोर भारती, कन्या भारती, बाल भारती एवं शिशु भारती प्रमुख की देखरेख में संपन्न किया जाएगा. नए सत्र 2025 से 26 की शिक्षण एवं व्यवस्था पक्ष को सुचारू रूप से संचालन में अनुशासन युक्त सहभागिता सुनिश्चित करेंगे. प्रधानमंत्री को गोपनीयता की शपथ बाल संसद अध्यक्ष के द्वारा एवं सेनापति को गोपनीयता की शपथ विभाग प्रमुख के द्वारा कराया गया. शपथ के उपरांत बाल संसद अध्यक्ष ने सभी नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एवं सेनापति को फूल का माला पहनाकर एवं हनुमान चालीसा भेंट कर सम्मानित किया. बाल भारती प्रमुख धर्म प्रकाश प्रसाद ने चयनित प्रधानमंत्री को अपने मंत्रिमंडल गठन का विस्तार कर परिषद एवं विभागों का बंटवारा कर कार्यों का दायित्व सौपा. इस शपथ ग्रहण समारोह में विद्यालय के सभी आचार्य दीदी जी उपस्थित रहे थे.

 

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button