लातेहार
संविधान दिवस का उदेश्य संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देना है: अरविंद ठाकुर

लातेहार। दामोदर घाटी निगम ( डीवीसी) के तुबेद कोल खान लातेहार परिसर में 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर परियोजना के वरिष्ठ महाप्रबंधक अरबिंद ठाकुर ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने संविधान को औपचारिक रूप से अंगीकृत किया था, जो 26 जनवरी 1950 से भारत में लागू हुआ था. इसे भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है.







