लातेहार
पांच घंटे तक चला रेस्क्यू तब कुंए से बाहर निकला हाथी
जेसीबी से खोद कर बनाया गया 50 मीटर लंबा रास्ता


लातेहार। अपने झुंड से बिछड़ कर क्षेत्र में विचरण कर रहा एक जंगली हाथी खेत में बने एक कुंए में गिर गया. तकरीबन पांच घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला गया. घटना जिले के बालूमाथ के हेबना गांव की है. यहां शनिवार की रात्रि करीब दस बजे एक हाथी खेत में बने कुएं में गिर गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी.
रेंजर नंदकुमार महतो ने बताया कि हाथियों की झुंड से बिछड़कर इन दिनों एक हाथी बालूमाथ और चंदवा के जंगलों में घूम रहा है. शनिवार की रात वह भोजन की तलाश में जंगल से बाहर निकला. इसी दौरान खेत में बने एक खुले कुएं में गिर गया. ग्रामीणों की सूचना पर पूरी टीम मौके पर पहुंची. वनकर्मियों, पुलिस और क्षेत्रीय प्रतिनिधियों की मदद से जेसीबी मशीन से तकरीबन कुआं के 50 फीट की दूरी से गड्ढा खोद कर रास्ता बनाया गया.
इसके बाद हाथी का सफल रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. इस कार्य में करीब पांच घंटे का समय लगा. रात्रि करीब रात 3 बजे हाथी को सुरक्षित बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि हाथी को कोई चोट नहीं आई है. वह सुरक्षित जंगल की ओर चला गया. रेंजर नंदकुमार महतो ने किसी भी हाथी के पास नहीं जाने और उसे परेशान नहीं करने की अपील की है. कहा कि सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है.