cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

उत्‍क्रमित उच्‍च विद्यालय करकट में परीक्षाफल जारी किया गया

लातेहार।  उत्क्रमित उच्च विद्यालय, करकट (लातेहार) में शैक्षिक मूल्यांकन 2025 का परीक्षाफल शनिवार को जारी किया गया. कक्षा एक से सात तक का परीक्षाफल प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उर्मिला देवी के द्वारा जारी किया गया. विद्यालय की वरीय शिक्षिका उमा कुमारी द्वारा वर्गवार बच्चो का नाम पुकारा गया और सभी को पुरस्कृत किया गया.

विज्ञापन

वर्ग एक में सिंबुल शहीद प्रथम, दिलनवाज अंसारी द्वितीय व सूफिया नाज तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया. जबकि वर्ग दो में कनिका राज प्रथम, खुशनसीबा खातून द्वितीय व नुसरत प्रवीण तृतीय, वर्ग तीन में सोनी कुमारी, पीयूष कुमार व मो हसनैन अंसारी, वर्ग चार में श्रृष्टि सिंह, आलिया व अयान सिद्दीकी, वर्ग पांच में रिया कुमारी सिंह, उसरा व रुपा कुमारी, वर्ग छह में अनुप्रिया सिंह, छोटी कुमारी व गोलू कुमार एवं वर्ग सात में  बुशरा, आफरीन ताज एवं नाजिया प्रवीण ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया.

विज्ञापन

इस अवसर पर विद्यायल के शिक्षक रईस अंसारी, सुचिता मिंज, जितेंद्र कुमार, अतुल कुमार, ज्ञान प्रभा मिंज, मीना देवी, पवन कुमार सिंह, फिरोज आलम, तबस्सुम खातून, सईदा बीबी, नूरजहां रूही परवीन, किरण देवी के अलावा अभिभावक इंद्रदेव सिंह, संग्राम सिंह, विजय प्रसाद, अवधेश प्रसाद आदि उपस्थित थे. कक्षा अप्रैल माह से सुबह सात बजे से एक बजे तक चलेगी.

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555
Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button