
महुआडांड़ (लातेहार)। महुआडांड़ में दुर्गा पूजा शुरू हो गया है. कई पूजा समिति द्वारा आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं. जिसे देखने के लिए लोग अब पूजा पंडालों की ओर रुख कर रहे है. लेकिन जर्जर सड़क और जल जमाव से श्रद्धालुओं को निजात दिलाने की अब तक कोई पहल नहीं की गई है। महुआडांड़ के बिरसा चौक से लेकर पीपल चौक होते पेट्रोल पंप के रास्ते मुख्य मंदिर दुर्गा बाड़ी में गंदे नाली का पानी बह रहा है। वही रामपुर के दुर्गा पंडाल जाने के रास्ते मेन रोड से लेकर पूजा पंडाल तक जल जमाव और जर्जर सड़क से श्रध्दालुओं को भारी दिक्कत हो रही है।महासप्तमी से पूजा पंडालों में मां दुर्गा का दर्शन करने के लिए श्रध्दालुओं की भारी भीड़ उमडेगी। इस समस्या के प्रति विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं दे रहे है.



