लातेहार
सामुहिक प्रयास से ही विद्यालय ने यह उपलब्धि हासिल की है: तृप्ति भारती


उन्होने कहा कि न सिर्फ शिक्षकों ने अपने दायित्व का पूरी इमानदारी व तन्मयता के साथ निवर्हन किया वरन छात्रों ने भी अपनी भागीदारी निभायी. उन्होने कहा कि यह गर्व की बात है कि एसओई के झारखंड की टॉप टेन में इस विद्यालय की छात्रा अनवेशा तीसरे स्थान पर है. टॉप 21 में इस विद्यालय की चार छात्राओं का नाम शामिल है. यह उपलब्धि कम नहीं है. उन्होने कहा कि सामुहिक रूप से काम करने का परिणाम हमेशा सकारात्मक होता है. श्रीमती भारती ने सफल छात्रों को शुभकामनायें दी और एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की सलाह दी. कहा कि हमेशा सकारात्मक विचार अपने मन में रखना चाहिए. जो बच्चे कम नहीं अंक लाये हैं, ऐसा नहीं है कि उनमें प्रतिभा नहीं है. उन्होने कहा कि अंक तो एक नंबर मात्र है. कम अंक लाने वाले छात्र भी उच्चे मुकाम हासिल किये हैं.
उप प्राचार्य नरेंद्र पांडेय ने भी छात्रों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मी और छात्र एक परिवार की तरह हैं. हमें एक दूसरे का हाथ थाम कर हौसला अफजाई करते हुए आगे बढ़ना है. उन्होने कहा कि छात्र व शिक्षक के बीच एक भावनात्मक संबंध होना चाहिए, तभी परिणाम अपेक्षानुरूप आता है. कार्यक्रम में छात्रों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सोशल साइंस व संस्कृत के शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इनके विषय में परिणाम शत प्रतिशत रहा है. इन शिक्षकों में विजेता मिंज, रौशन लकड़ा, एवलिन कुजूर, अर्चना कुमारी, दशरथ सिंह, संजू कुमारी, मनीष कुमार, राघवेंद्र मिश्रा, आनंद प्रकाश आदि का नाम शामिल है.