लातेहार
झारोटेफ आंदोलन का दूसरा चरण शुरू, 23 तक सौपे जायेगें ज्ञापन
लातेहार। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) जिला इकाई लातेहार के बैनर तले मांगों के समर्थन में दूसरा आंदोलन शुरू हो चुका है. जिला अध्यक्ष हीरा यादव ने बताया कि आगामी 23 अप्रैल तक विभिन्न प्रखंडों में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम किया जायेगा.
