लातेहार
अधिवक्ता संघ के सचिव ने नव आंगतुक अधिवक्ताओं का स्वागत किया


लातेहार। अधिवक्ता संघ के सचिव संजय कुमार ने सिविल कोर्ट में बतौर अधिवक्ता योगदान करने वाले नव आगंतुक अधिवक्ताओं का स्वागत किया. उन्होने उन्हें उपहार भेंट किया और उज्जवल भविष्य की कामना की. श्री कुमार ने नये अधिवक्ताओं से कहा कि वकालत का पेशा बहुत ही संवेदनशील है. उन्होने अपने इस पेशे के साथ न्याय करने की अपील की. अपना काम पूरी निष्ठा व तन्यमता के साथ करने की बात कही.

उन्होने कानून की बारिकियों को समझने व केस की स्टडी करने तथा नैतिकता तथा अनुशासन का पालन करने की सलाह दी. कहा कि मुवक्किलों के हितों की रक्षा करने और न्यायपालिका के प्रति सम्मान बनाये रखने के लिए काम करना चाहिए.श्री कुमार ने अपने से सीनियर व अनुभवी अधिवक्ताओं से हमेशा कुछ न कुछ नया सीखने व उसे अपने प्रैक्टिस में लाने की बात कही. कहा कि कानून की दुनिया मे निरंतर अध्ययन व अद्यतन रहना जरूरी है. नये अधिवक्ताओं मे प्रशांत उपाध्याय, रंजन प्रसाद गुप्ता, गुलशनोवर परवीन, रिशि कुमार छाबड़ा व दुलारे हसन का नाम शामिल है.




