लातेहार
झारखंड सरकार के मंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण: प्रकाश राम
लातेहार। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमीत शाह को दोषी करार दिया है. उन्होने कहा कि जब जब प्रधानमंत्री विदेश जाते हैं देश मे ऐसी घटनायें करवाते हैं. उन्होने कहा कि भाजपा इसको मुसलमान व हिंदु का रंग दे रहे हैं. उन्होने प्रधानमंत्री को इसकी जिम्मेवारी लेने की बात कही.
इस पर जब शुभम संवाद ने लातेहार के भाजपा विधायक प्रकाश राम से प्रतिक्रिया ली तो उन्होने कहा कि इरफान अंसारी का नाम लिये बगैर कहा कि वह व्यक्ति नॉनसेंस हैं. उन्होने कहा कि देश में इतनी बड़ी घटना हो गयी है. इस दुख की घड़ी में पूरा देश एक साथ खड़ा है. पूरा देश गमजदा है, ऐसे में झारखंड के किसी मंत्री का ऐसा बयान देना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. भारत की सरकार इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.
विधायक श्री राम गुरूवार को लातेहार जिला मुख्यालय में झारखंड सरकार के एक और मंत्री हफीजुल अंसारी के द्वारा संविधान को ले कर दी गयी विवादित बयान के विरोध में आयोजित विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद स्थानीय परिषदन में शुभम संवाद से बात कर रहे थे. मौके पर भाजपा जिला प्रभारी बालमुकुंद सहाय, जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, महामंत्री बंशी यादव, मुकेश कुमार पांडेय, मीडिया प्रभारी पवन कुमार दिलीप, विशाल चंद्र साहू व अश्विनी सिंह समेंत कई लोग मौजूद थे.