लातेहार। नये साल को ले कर पुलिस अधीक्षक उत्कर्ष गुप्ता और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के संयुक्त निर्देश पर प्रशासन एलर्ट मोड पर है. अनुमंडल पदाधिकारी अजय रजक ने अनुमंडल क्षेत्र के पर्यटन स्थलों में निषेधाज्ञा लागू की है. पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के लिए प्रशासन के द्वारा एडवायजरी जारी किये गये हैं. मंगलवार को तपा पहाड़ में काफी संख्या में पर्यटकों की पहुंचने की सूचना पर थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता तपा व्यू प्वाईंट गेट पर पहुंचे. यहां उन्होने पहुंचे पर्यटकों से बातचीत की. इस दौरान उन्होने निर्माणाधीन पार्क के कर्मियों से बात की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होने पर्यटकों से नियमों का पालन करने, पहाड़ में सावधानी पूर्वक मूवमेंट करने एवं सरकारी संपतियों को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की. थाना प्रभारी ने शुभम संवाद से बात करते हुए बताया कि नये साल के मौके पर यहां पुलिस बल की व्यवस्था की जायेगी. उन्होने कहा कि पार्क अभी निर्माणाधीन है, बावजूद इसके काफी संख्या में यहां पयर्टक पहुंच रहे हैं. उन्होने पर्यटकों से एहतियात बरतने एवं संयमित रहने की अपील की है.