लातेहार
मजदूर हित में संघर्ष जारी रहेगा: सत्येंद्र प्रसाद यादव


लातेहार। लातेहार छोटानागपुर बॉक्साइट एवं कोल वर्कर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष हिंडालको रिचुघुटा साइडिंग में पहुंचे. यहां मजदूरों ने उनका भव्य स्वागत किया. हिंडालको साइडिंग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर हिंडालको साइडिंग में कार्य करने वाले डब्बा लोडर तथा ट्रक लोडरो ने अपनी समस्याएं रखी.
छोटानगपुरनागपुर बॉक्साइट एंड कोल्ड वर्कर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद यादव ने सभी मजदूरों से कहा कि आप सभी एक जुट रहे और एकता में ही बल है. आपकी उपस्थिति के साथ-साथ एकजुटता रहेगी तो आपको यूनियन पूरा का पूरा हक दिलाने का काम करेगी. हमारे नेता धीरज प्रसाद साहू मजदूरों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं उनके द्वारा मजदूर के जो समस्या होती है वह गंभीरता से लेते हैं. आपकी भी समस्या को मैं उनके बीच रखूंगा और आपके सभी समस्या को निदान करने का काम करूंगा.
इस अवसर पर मजदूर नेता रवि कुमार डे ने मजदूरों के समक्ष कहां की एकता में बल है आप सभी एकजुट होकर अपने यूनियन को मजबूती का प्रदान करें. धीरज प्रसाद साहू जैसे नेता गरीबों का कई पीढ़ी से उनके द्वारा कार्य किया जा रहा है आप सभी एक जुट होकर रहे. समस्या होती है परंतु निदान भी नेता के द्वारा ही होता है.
इंटक नेता लखन प्रसाद जायसवाल ने कहा कि धीरज श्री साहू जैसे नेता हम लोग के साथ हैं आपकी हर कमी को उनके द्वारा पूरा किया जाएगा. आने वाले आठ मई को श्री साहू के द्वारा छोटानागपुर बॉक्साइट एवं कोल वर्कर्स यूनियन के बैनर तले लोहरदगा के किस्को में अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा. हम सभी एकजुट हो कर अधिवेशन में भाग ले और एकता का परिचय दें. वही इंटक नेता मुकेश कुमार सिंह ने भी कहा है कि धीरज प्रसाद साहू के नेतृत्व में पूरे लातेहार जिला के अंदर बॉक्साइट का साइडिंग हो कोयल का साइडिंग हो या कोयले का खदान हो इन सभी जगह पर इंटक यूनियन का परचम लहरेगा. मजदूर हित के धीरज प्रसाद साहू के नेतृत्व में हम सभी मजदूर हित में कार्य करेंगे. इस अवसर पर सैकड़ो मजदूर उपस्थित थे.