


लातेहार। सेवानिवृत शिक्षिका सुनीता भास्कर के पति श्याम सुंदर शर्मा का निधन गत शुक्रवार दिनों हो गया. उनका अंतिम संस्कार रविवार को पंजाब में उनके पैतृक गांव में किया गया. उनका एक पुत्र कनाडा और पुत्री लंदन में रहती हैं। उन्होंने भी अंतिम संस्कार में भाग लिया। स्व शर्मा शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के संध्या आरती के नियमित सदस्य थे. निधन के एक दिन पहले भी उन्होंने संध्या आरती में भाग लिया था. उनके निधन पर श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर समिति ने एक शोकसभा का आयोजन कर दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
मौके पर समिति के संरक्षक अभिनंदन प्रसाद व महेंद्र प्रसाद शौंडिक ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि स्व शर्मा प्रति दिन श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के संध्या आरती में भाग लेते थे. मंदिर समिति को कई प्रकार से सहयोग भी करते थे. उनके निधन से मंदिर समिति के सदस्य ममार्हत हैं. मौके पर श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर समिति के सचिव आशीष टैगोर, सुदामा प्रसाद गुप्ता, संतोष अग्रवाल, राजू अग्रवाल, एएसआई रामनिवास सिंह, गोलू पाठक, पुजारी रामेश्वर पांडेय व सेवादार पारितोष ठाकुर समेंत कई लोग मौजूद थे.