लातेहार
ईंद-उल-अजहा की नमाज का वक्त मुकर्रर, मुस्लिम यूथ कमिटी ने ईदगाह में चलाया सफाई अभियान


अव्वल नमाज बालूमाथ जमा मस्जिद में सुबह पांच बजकर तीस मिनट पर होगी वहीं दूसरी नमाज बालूमाथ स्थित ईदगाह में सुबह सात बजकर तीस मिनट पर अदा की जाएगी. ईंद-उल-अजहा (बकरीद ) को लेकर बालूमाथ स्थित ईदगाह में मुस्लिम यूथ कमिटी के द्वारा शुक्रवार को भी सफाई अभियान चलाया गया. मुस्लिम यूथ कमिटी के सदर मुजम्मिल हुसैन के नेतृत्व में चलाए गए इस सफाई अभियान में ईदगाह परिसर की साफ सफाई, नमाज के लिए सफ तैयार करने समेत अनेक कार्य किए गए.
मुस्लिम यूथ कमिटी के सदर मुजम्मिल हुसैन ने बताया कि शनिवार को ईंद-उल-अजहा की नमाज ईदगाह परिसर में पूरे अकीदत के साथ अदा की जाएगी. उसी को लेकर मुस्लिम युथ कमिटी ईदगाह परिसर की सफाई का कार्य कर रही है. शनिवार से पहले ईदगाह को पुरी तरह से ईंद-उल-अजहा की नमाज के लिए तैयार कर लिया जाएगा. इस अभियान में मुस्लिम यूथ कमिटी के सेक्रेटरी मो इमरान, ईदगाह सब कमिटी के इमरान मजीद, मोफिजुल कुरैशी, आकिब खान, पप्पू कुरैशी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.