


लातेहार। बालुमाथ थाना क्षेत्र के ज़र्री मोड़ के पास एक ट्रक को दूसरे ट्रक ने पीछे से धक्का मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दुर्घटना में ट्रक चालक मोहरनाथ महतो समेत उप चालक विकास यादव पिता सुलेंद्र यादव मुरपा बालूमाथ घायल हो गया. इस दुर्घटना में उप चालक का एक पांव भी टूट गया है. घटना के संबंध में ट्रक संख्या (जेएच 02 बीपी 0427) के चालक मोहर नाथ महतो, पिता बैजनाथ महतो, थाना केरेडारी, जिला हजारीबाग निवासी ने बालूमाथ थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.
चालक ने घटना के संबंध में कहा है कि मगध कोल माइंस से कोयला लेकर सोमवार को बालूमाथ कुशमाही रेलवे साइडिंग जा रहा था. सुबह 5:30 बजे ट्रक के आगे एक वाहन द्वारा किसी जानवर को बचाने के क्रम में अचानक से ब्रेक मार दिया. इसी दौरान पिछले ट्रक के द्वारा पीछे से टक्कर मार दिया. जिससे ट्रक का क्षतिग्रस्त हो गया एवं ट्रक पर बैठा चालक और उपचालक घायल हो गए. इस संबंध में चालक मोहरनाथ महतो ने बालूमाथ थाना में आवेदन देकर सनहा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की. आवेदन के आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस मामला दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई में जुट गई है.